ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के बांदा चित्रकूट जिले से बडी खबर*
जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में हार्पर क्लब में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारंभ क्लब के सदस्य अनिल अग्रवाल ने किया।
चैम्पियनशिप में विभिन्न वर्गो में मैच खेला गया। अण्डर 11 कटैगिरी के पहले मैच में अविरल ने आरिज को 15-4, 15-5 से हराया। दूसरे मैच में विष्णु नारायण ने रामजी को तीन सेटों में 15-13, 12-15, तथा 17-19 से जीत दर्ज किया। अंकित ने अजफर को 14-16, 15-9, 15-9 से शिकस्त दी। अविरल ने आकाश यादव को तीन सेटों में 15-11, 10-15, 14-16 से हराया। बालिका 11 वर्ष वर्ग में एश्वर्या ने श्रेया को 15-5,15-1 से हराया। बालक 15 वर्ष के वर्ग में प्रणव ने शुभम को तीन सेटों के मैच में 21-18, 18-21, 21-13 से शिकस्त दी।
दूसरे मैच में राजवीर यादव ने प्रतीक श्रीवास्तव को 22-20, 9-21, 21-8 से मात दी। तीसरे मैच में शाश्वत श्रीवास्तव ने वासिम की 15-5, 15-6 से जीत हासिल की। इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष सीरजध्वज सिंह, सचिव काजी जमीर, सचिव रजोल मिश्रा विनोद यादव, अरुण अवस्थी, अनवर अली, जीतेन्द्र श्रीवास्तव आदि !
*ब्यूरो रिपोर्ट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश*
जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में हार्पर क्लब में डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारंभ क्लब के सदस्य अनिल अग्रवाल ने किया।
चैम्पियनशिप में विभिन्न वर्गो में मैच खेला गया। अण्डर 11 कटैगिरी के पहले मैच में अविरल ने आरिज को 15-4, 15-5 से हराया। दूसरे मैच में विष्णु नारायण ने रामजी को तीन सेटों में 15-13, 12-15, तथा 17-19 से जीत दर्ज किया। अंकित ने अजफर को 14-16, 15-9, 15-9 से शिकस्त दी। अविरल ने आकाश यादव को तीन सेटों में 15-11, 10-15, 14-16 से हराया। बालिका 11 वर्ष वर्ग में एश्वर्या ने श्रेया को 15-5,15-1 से हराया। बालक 15 वर्ष के वर्ग में प्रणव ने शुभम को तीन सेटों के मैच में 21-18, 18-21, 21-13 से शिकस्त दी।
दूसरे मैच में राजवीर यादव ने प्रतीक श्रीवास्तव को 22-20, 9-21, 21-8 से मात दी। तीसरे मैच में शाश्वत श्रीवास्तव ने वासिम की 15-5, 15-6 से जीत हासिल की। इस मौके पर क्लब के उपाध्यक्ष सीरजध्वज सिंह, सचिव काजी जमीर, सचिव रजोल मिश्रा विनोद यादव, अरुण अवस्थी, अनवर अली, जीतेन्द्र श्रीवास्तव आदि !
*ब्यूरो रिपोर्ट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours