हैदरगढ़ बाराबंकी।

मुन्ना सिंह

 लगातार करीब 30 वर्षों तक विभाग की सेवा करते हुए और बच्चों को शिक्षा देते हुए समाज को शिक्षित करने के साथ-साथ एक नई दिशा देने के बाद 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षिका लवलेश कुमार जी को बुधवार को भावभीनी विदाई देते हुए उनके द्वारा किए गए कामों का बखान किया गया और सेवानिवृत्त होने के बाद उनके स्वास्थ्यता की कामना सभी शिक्षकों ने की। एक सादे समारोह  में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ में लवलेश कुमारी जी का विदाई समारोह मनाया गया। विदाई समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा उनको एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तो वहीं सभी शिक्षकों सहित संगठन के पदाधिकारी जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता द्वारा उनके  द्वारा सेवा काल में किए गए कामों के बारे में बताते हुए कहा गया कि शिक्षिका लवलेश कुमारी एक शिक्षक होने के साथ-साथ एक बाल मन की सृजनकर्ता भी थी जब बच्चे को दशा और दिशा सुधारने की विशेष आवश्यकता होती है तभी शिक्षक का कार्य होता है उसको एक नई दिशा देना। अपने सेवाकाल में लवलेश कुमारी द्वारा सफलता पूर्वक कार्य करते हुए विभाग को अपना अमूल्य सहयोग दिया गया। उपस्थित सभी शिक्षकों ने उनके सेवाकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता है केवल समय का बंधन खत्म हो जाता है। कभी भी विद्यालय में सेवा देने के लिए विद्यालय के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह, ललित शुक्ला ,जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता, योगेंद्र मिश्रा ,श्रवण शुक्ल ,अशोक मिश्रा ,सावना मिश्रा, रुद्रकांत बाजपेई, राहुल शुक्ला ,सत्यदेव सिंह आदि कई शिक्षक मौजूद रहे। सभी ने शिक्षिका को भावभीनी विदाई दी। शिक्षिका के साथ ही ब्लॉक स्तर के करीब 11 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए सभी को उनके विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि अगले माह समारोह पूर्वक विदाई समारोह मनाया जाएगा और शिक्षा की उन्नति के लिए आवश्यक सुझाव दिए जाएंगे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours