कन्नौज पुलिस द्वारा चले धरपकड़ अभियान में कई वांछित व वारंटी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता विकास कुशवाहा -प्रिन्स श्रीवास्तव


कन्नौज ।क्राईम को जड़ से खत्म करने के लिये पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर हरी भाई  के निर्देशन में आज रात्रि में वांछित व वारंटियों के विरुद्ध धरपकड़  अभियान चलाया गया । जिसमें 16 वारण्टी व 6 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिससे जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं।
 प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद के विभिन्न थानों व कोतवालियों से वांछित तथा वारंटियों को धर दोबचा गया। जिसमें थाना गुरसहायगंज एचसीपी सुरेश कुमार मिश्रा द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण कमरुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन ,फजालुद्दीन पुत्र महबूब निवासीगढ़ ग्राम  खंाडेंदेवर ,राम वीर पुत्र राम स्नेही ,शिवपाल सिंह पुत्र उदयवीर सिंह निवासीगढ़ ग्राम बिरहिमपुर ,आरिफ पुत्र छुट्टन निवासी मोहल्ला आजाद नगर को गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक राजेश कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त अल्लाह रक्खा पुत्र बिल्लू उर्फ कासिम निवासी ग्राम मझपुरवा , उपनिरीक्षक मुकेश राणा द्वारा वारंटी अभियुक्त सुनील गुप्ता उर्फ मुल्ला पुत्र अनोखेलाल निवासी ग्राम बनियानी कन्नौज को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थाना तालग्राम थाना अध्यक्ष तारिक खान द्वारा वांछित अभियुक्त रविशंकर पुत्र स्वर्गीय गिरजाशंकर, श्रीमती मिथिलेश पत्नी रवि शंकर निवासी मोहल्ला गिररीकुआ थाना तालग्राम संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 109 ,18 धारा 302 ,34 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया । वहीं एचसीपी बाबूलाल द्वारा दो वारंटी अभियुक्त रामबाबू पुत्र श्री नारायण निवासी कुंवरपुर कसावा थाना तालग्राम संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 455 ,16 धारा 452, 323, 504 ,506,427 आईपीसी पकड़ा गया है। उपनेश पुत्र प्रेम नारायण निवासी बमरौली थाना तालग्राम संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 102,11 धारा 419 ,420, 468 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। थाना इंदरगढ़ में भी थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त  जगदीश पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर थाना इंदरगढ़ संबंधित वाद संख्या 1874,16 धारा 324, 323ध्,504 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। थाना सौरिख वरिष्ठ उप निरीक्षक बसंत राम द्वारा वारंटी अभियुक्त बबलू उर्फ वेदप्रकाश पुत्र रामनरेश निवासी नगरिया बक्स थाना सौरिख संबंधित वाद संख्या 700,07 धारा 325,324,323 ,504 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में कोतवाली छिबरामऊ के  अन्तर्गत उपनिरीक्षक महेंद्रपाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त.अवधेश पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी कसाई जगदीशपुर थाना सौरिख संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 138 ,18 धारा 420, 467,468, 471,506 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया ।उपनिरीक्षक रामसिंह द्वारा वांछित अभियुक्त भगवान दास पुत्र रामदास रिंकू पुत्र रामपाल निवासीगढ़ बिरतिया कोतवाली छिबरामऊ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 109,18 धारा 147 ,323, 427 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष संतोष कुमार व्यास द्वारा भी वांछित अभियुक्त  इतवारी लाल पुत्र फौजदार निवासी टडा प्रेमपुर कोतवाली छिबरामऊ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 164,18 धारा 364,504,506 में गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक संजेश कुमार द्वारा वारंटी अभियुक्त उमेश पुत्र रूप लाल निवासी विनायकपुर कोतवाली  छिबरामऊ संबंधित वाद संख्या 52,17 धारा 138 विद्युत अधिनियम पकड़ा गया है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार व्यास द्वारा वारंटी अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र सोनेलाल निवासी गिहार कॉलोनी ,सौरभ उर्फ पाल जी पुत्र सुरेश चंद,गोपाल शुक्ला पुत्र सुरेश चंद्र निवासीगढ़ पुरानी गल्ला मंडी कोतवाली  छिबरामऊ को गिरफ्तार किया गया। तथा इसी प्रकार कोतवाली कन्नौज रज्जाक पुत्र करीम बक्श निवासी तिखवा थाना व जिला कन्नौज मु0न0 5430,11, अ0स0 228,11 धारा 325,323,504 भादवि द्वारा सहा0उ0नि0 नरेंद्र सिंह ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours