- *मंत्री कृपलानी के सामने भिड़ गए विधायक और सभापति ।*
*संतोष जैन -निंबाहेड़ा*
*भीलवाड़ा* / शहर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के आगे प्रथम नागरिका और सभापति श्रीमती समदानी ने शहर के विधायक अवस्थी की जम कर फजीहत की।यह भी कहा कि आने वाला चुनाव वो कैसे जीतते हैं ये मैं देख लूंगी। मैं तो अभी दो साल और हूं,तो कृपलानी ने कहा कि मैडम, इस गलतफहमी में मत रहना सरकार जब चाहे बर्खास्त भी कर सकती है। तब विधायक ने टिप्पणी की कि ये तो स्टे भी ला सकती है।
शहर में विकास के नाम पर हो रहे खिलवाड़ और पैसों की बंदरबांट को लेकर विधायक की आपत्ति पर भड़कते हुए सभापति समदानी ने कृपलानी के सामने ही बवंडर मचाया तो मंत्री को मजबूरन दोनों को ही हड़काते कहना पड़ा कि चुनाव से पहले हालात ठीक कर लो वरना कहीं के नहीं रहोगे। वहां मौजूद एक ने बताया कि शहर में अल्पसंख्यकों की बदहाली को लेकर सभापति पर लगाए आरोपों से हुई शुरुआत ने जंग के हालात बना दिए। एक दूजे पर असहयोग और हर काम में टांग अड़ाने से लेकर जानबूझ कर उपेक्षा की छींटाकशी ने "नवाब के निम्बाहेड़ा "से मंत्री जी के साथ आए लोगों की तबियत भी हरी कर दी।
भीलवाड़ा में विकास के पर्याय दोनो ही जन प्रतिनिधियों को जूते में दाल बांटते देख घरेलू कार्यकर्ता भी हैरान रह गए।
भाजपा वालों का भी मानना है कि जनसंघ और संघ वाली ये भाजपा है ही नहीं। हालात को देखते हुए सभी लूटखसोट में लगे हैं ऐसे में शहर के विकास और मर्यादा की बातें बेमायने है।
इस बात में निसंदेह कोई संशय नहीं है कि नगर परिषद की सभापति ललिता समदानी ने भ्रष्टाचार की खुली लूट मचा रखी है और ललिता समदानी के भ्रष्टाचार के कारनामों से भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों से लेकर विधायक तक सभी लोग परेशान हैं ! लेकिन राजनीतिक मजबूरियों के चलते सरकार अपनी ही चेयरमैन के खिलाफ कोई भी कठोर कार्रवाई नहीं कर पा रही है !



Post A Comment:
0 comments so far,add yours