जनपद कन्नौज की ऋषिभूमि कहे जाने वाले ऋषिनगर-मियाँगंज ग्राम के सदर बाजार में बीती रात्रि माँ फूलमती का भव्य जागरण कार्यक्रम हुआ जिसमें भक्तों ने झूमते गाते हुए मनमोहक झाँकियों,भजन गायकों व कलाकारों के साथ माँ को मनाने के लिए गुणगान किया |
प्रतिवर्ष होने वाले इस भव्य जागरण का इस बार 15 वां आयोजन किया गया था जिसमें कन्नौज के गुरसहायगंज से आयी अम्बिका एंड जागरण पार्टी के भजन गायक कलाकारों श्रीनाथ गौड़, रुचि द्विवेदी,अरुण गौड़ ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन भजनों की प्रस्तुतियाँ देकर लोगों को झूमनें और तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया वहीं कानपूर से पधारी गुरु इन्टरनेशनल झाँकी आर्ट ग्रुप ने भी बहुत ही मनमोहक व सुन्दर झांकियों से बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दी जिसमे शिव ताण्डव, काली अखाड़ा, कृष्ण सुदामा की झाँकियों ने सजीव लीला के माध्यम से भक्तों का ख़ूब मनोरंजन किया |
इस मौके पर
जागरण कमेटी के पदाधिकारी सौरभ शुक्ला , सर्वेश गुप्ता राजू, टिंकू शर्मा, संजय गुप्ता, अनुज शुक्ला, शिवम कुशवाहा,अंशू कुशवाहा ,दीपू प्रजापति ,अनिल कुशवाहा ,अमरसिंह, रिन्कू कुशवाहा,हरिनारायण गुप्ता, विकास कुशवाहा,जीतू दिवाकर ,विनोद कुशवाहा, विपुल सोनी ,रामआसरे यादव, रवि श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे और प्रसाद वितरण आदि की व्यवस्था देखी |


Post A Comment:
0 comments so far,add yours