कन्नौज पुलिस-थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के गाँव झूसीनगर मे दलित युवक की हत्या के मामले मे कन्नौज पुलिस द्वारा घटना मे संलिप्त अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पुलिस कार्यालय मे खुलासा किया गया।
इस घटना के संबंध मे थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0स0 173/18 धारा 304/323/504 भ0द0वि0 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 13.04.18 को जरिये मुखविर खास के सूचना मिली कि थाना गुरसहायगंज मे मु0अ0स0173/18 के नामजद अभियुक्तगण 1नरवेश उर्फ नन्ने 2.किरन देवी 3.अभिषेक नि0गण झूसीनगर थाना गुरसाहयगंज सौरिख क्षेत्र मे अजय सिंह उर्फ गोरेलाल व रवी उर्फ मटरु के घर मे छिपे है ,इस सूचना पर थानाध्यक्ष गुरसाहयगंज मय फ़ोर्स बिना देरी किये हुए मौके पर पहुच गए लेकिन किरन व अभिषेक मौके से चले गए थे और अभियुसीग नरवेश को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अजय सिंह उर्फ गोरेलाल व रबी उर्फ मटरु को अभियुक्तगणों को अपने घर मे शरण देना व उनको छिपाकर रखने के संबंध मे उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।अभियुकता किरन को बाद मे मुखविर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नरवेश की निशा देहि पर घटना मे प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया।
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस खुलासे के लिए टीम की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी।
इस घटना के संबंध मे थाना गुरसहायगंज पर मु0अ0स0 173/18 धारा 304/323/504 भ0द0वि0 3(2)5 एस0सी0/एस0टी0एक्ट पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 13.04.18 को जरिये मुखविर खास के सूचना मिली कि थाना गुरसहायगंज मे मु0अ0स0173/18 के नामजद अभियुक्तगण 1नरवेश उर्फ नन्ने 2.किरन देवी 3.अभिषेक नि0गण झूसीनगर थाना गुरसाहयगंज सौरिख क्षेत्र मे अजय सिंह उर्फ गोरेलाल व रवी उर्फ मटरु के घर मे छिपे है ,इस सूचना पर थानाध्यक्ष गुरसाहयगंज मय फ़ोर्स बिना देरी किये हुए मौके पर पहुच गए लेकिन किरन व अभिषेक मौके से चले गए थे और अभियुसीग नरवेश को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही अजय सिंह उर्फ गोरेलाल व रबी उर्फ मटरु को अभियुक्तगणों को अपने घर मे शरण देना व उनको छिपाकर रखने के संबंध मे उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।अभियुकता किरन को बाद मे मुखविर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त नरवेश की निशा देहि पर घटना मे प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया।
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस खुलासे के लिए टीम की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours