दर्शन राजपूत
आपको बता दे जनपद कन्नौज के
इन्दरगढ़ से हसेरन गई गश्त पर इन्दरगढ़ डायल हन्ड्रेड पुलिस जब हसेरन से गश्त के दौरान वापस आते समय नुमारी पुर्वा के पास देखा तो आग जल रही थी जैसे डायल हन्ड्रेड पुलिस कर्मियो की नजर आग पर पड़ी वह दौड कर झाँडियों मे से हरी लकडियो मिट्टी आदि से आग वुझाने का प्रयास करने लगे और चिल्लाने लगे तब तक गाँव के लोगों ने देखा तो दौड़ कर पास लगे इंजन को चलाकर आग वुझाई इसके वाद सभी ने डायल हन्ड्रेड पुलिस व् इन्दरगढ़ पुलिस को सारहा यदि वह न सहयोग करते तो कई वीघा गेंहू की फसल जल जाती फिर भी थोड़ा गेहूँ जल गया रमाकान्त पुत्र राजाराम वलवंत पुत्र वुध्धा श्री राम पुत्र रामभरोसे इनका गेंहू के गढ्ढे लगे थे अचानक लगी आग से तीनो के थोड़े थोड़े जल गये



Post A Comment:
0 comments so far,add yours