उमर्दा कन्नौज
गुडडू यादव की खबर
बेटा  की बारात से चार दिन पहले उठी बाप की अर्थी मॉ अभी भी जिदगी और मैत से जूझ रही घर मे छाई मातम की लहर रामबीर उम्र 55 अपनी पत्नी सरोजनी उम्र 52 के साथ गॉव रावतपुर से  बाइक से अपने बेटा निखिल की शादी के लिये सामान खरीदने  गये थे बापस आते समय कमाल पुर के पास बाइक खडड मे जा गिरी और रामबीर की मौके पर ही मौत हो गई डायल 100 पुलिस मौके पर पहुची सौ शैय्या अस्पताल पहुचाया डाक्टरो ने रामबीर को देखते ही म्रत घोषित कर दियाऔर पत्नी को तुरन्त रिफर कर दिया उनके बेटे निखिल की 27 अप्रैल को उन्नाव जनपद मे बारात जानी है खुशियो की जगह घर मे  मातम छाया हुआ है5
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours