-------------------------लव यू जिंदगी को हकीकत में बदलने के लिए हजारों महिलाओ,बच्चों ,स्कूली छात्रों,बड़े बुजुर्गों के साथ लगाई जिंदगी की दौड़........
-----------------------------------------------------------------------
अक्सर छोटी छोटी बातों,आपसी मन मुटाव,पति पत्नी के झगड़ो और समय के साथ बदलते युग के कारण आम गिरस्थि में आने वाली परेशानियों के चलते तनाव पूर्ण जिंदगी से ऊबकर आये दिन पुरुष,महिलाये,गृहस्थ,नौकरी चाकरी करने सहित व्यापार व कृषि में साल दर साल हो रहे घाटे से परेशान लोग नाहक ही जीवन लीला समाप्त कर लेते है।ऐसे समय मे अगर कोई अपना मिल जाता है,कुछ नही तो दिलाशा दे देता है तो अगले कुछ ही पलों में जिंदगी गंवा देने की सोच रहा सख्स अपना इरादा बदल देता है और मेहनत मशक्कत से आगे की जिंदगी जीने को अपना मक़सद मान लेता है।इसे ही कहते है लव यू जिंदगी- आखिर समाज के परेशान और बेहाल लोगो को जीवन जीने का मक़सद बताने के लिए बाँदा जिले की एस0पी0 शालिनी ने जिस उत्साह और जोशो खरोश के साथ आज इतवार को पूरे शहर में मैराथन दौड़ के जरिये जिले भर के जवानों,किसानों,स्कूली बच्चों बुजुर्गो और आम अवाम में जीवन जीने का जो जज्बा जगाया है या यूं कहें कि लव यू जिंदगी का जोश जगाया है।उसके लिए आज इस जिले का बच्चा बच्चा एस पी शालिनी को सलाम करता है।
ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश



Post A Comment:
0 comments so far,add yours