*चित्रकूट -

*पुलिस अधीक्षक ने उठाया सराहनीय कदम*।
 चित्रकूट, *पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा* ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से  कर्वी शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक। उन्होंने *कर्वी कोतवाल सुभाष चंद्र चौरसिया एवं यातायात प्रभारी योगेश कुमार* को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 6 से 10, दोपहर 1 से 2 व शायं 6 से 9 बजे तक शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश नही होना चाहिए साथ ही शम्भू बाबू पेट्रोल पम्प से लेकर ट्रैफिक चौराहा तक  डिवाइडर लगवाये जाएं। इसके अलावा शहर के अंदर  भारी व हल्के वाहनों की गति सीमा 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की चाल से किया जाए, ऐसा न करने वाले वाहनों को तत्काल सीज किया जाए।जिससे शहर के अंदर हो रही दुर्घटनाओ को रोका जा सके।
      *जितेन्र्द चतुर्वेदी*
*संवाददाता कर्वी चित्रकूट*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours