जानकारी के अनुसार थाना पहाडी अन्तर्गत ग्राम असोह निवासी रामेश्वर पुत्र केदार यादव उम्र करीब पैसठ वर्ष शाम सात बजे पैदल गॉव से बचुवा यादव के पुरवा जा रहा था जैसे ही सिघंनिया बाबा तालाब के पास सडक पार करने लगा तभी पहाडी की ओर से आ रही  सफेद कलर की तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रामेश्वर की मौके पर मौत हो गई वही घटना की सूचना पर कोतवाली कर्वी प्रभारी सुभाष चौरसिया मौके पर पहुच मृतक के शव को एम्बुलेंस मे लदवा पोस्टमार्टम हाउस  भिजवाया मृतक के तीन पुत्र व एक लडकी है वही पत्नी पुनिया का रो रो कर बुरा हाल है

 उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक संवाददाता रूपचंद पांडे की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours