दिल दहला देने वाली घटना गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बछेही की है। वहां का इसराइल (37) पत्नी इस्लामुन  पड़ोस में चूड़ियां बेचने गया था। घर में उनकी मासूम बेटी जैनब (3) व (6 माह) की छोटी बेटी शहनाज के अलावा 9 वर्षीय भाई रुखसार, पांच वर्षीय अंसार थे। दोनों बहनें घटना के समय छप्पर के नीचे चारपाई में सो रहीं थीं। अचानक मकान में आग लग गई। लपटें तेज होने पर दोनों बड़े भाई तो दौड़कर बचने के लिए घर से बाहर निकल गए पर सो रहीं मासूम बहनें अंदर फंसी रह गईं। पास में लगे हैंडपंपों से भरकर किसी तरह पानी डाल कर आग बुझाई, दोनों बचचियो को बाहर निकाला दोनों बुरी तरह झुलस गई जिससे एक बच्ची जैनब की मौत हो गई,

 ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours