अलग 2 तस्वीर देखे
बजरंग इंटर कॉलेज के पीछे बस स्टैण्ड पर दूकान पर भारी पेड गिरा दुकान की छप्पर उड़ी दो लोग घायल

सोमवार शाम विभिन्न जिले में आंधी पानी काल बन कर सामने आया। तेज आंधी के साथ पेड़ व कच्चे पक्के मकान गिर कई लोग घायल हो गये जानकारी के अनुसार खेतों में लगी गर्मा फसलों को भारी नुकसान पहुंचा। सैकड़ों फूस के घर के छप्पर उड़ गए।  जनपद बांदा में आई तेज आंधी, ओलावृष्टि एवं कड़क बिजली की आवाज लोग हुए परेशान। शहर में पेड मकान गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। क़ुदरत की एक और मार।

 ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours