*बाराबंकी*
ऑटो ड्राइवर के बेटे ने प्रदेश में टॉपर कर पिता का नाम रौशन कर दिया है। ऑटो ड्राइवर कुलदीप मौर्य के बेटे आकाश ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मे टॉप किया है। सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के बरदरी मारकामऊ निवासी कुलदीप अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए वह बाराबंकी शहर आए और परिवार का खर्चा चलाने के लिए किराए पर ऑटो चलाने लगे।
काशीराम कालोनी में किराये का मकान लेकर वह रहते हैं। आकाश बोर्ड परीक्षा में कुछ कमाल करेगा यह भरोसा कुलदीप को ही नहीं साईं इंटर कॉलेज के हर एक शिक्षक और शिक्षिकाओं को था।
इसका मुख्य कारण गृह परीक्षा में आकाश का बेहतर प्रदर्शन था। प्रदेश में आकाश पहले स्थान पर आया जैसे ही यह सूचना स्कूल व उसके घर को मिली सभी खुशियों से झूम उठे।आकाश की माँ फूल केसरी को पड़ोसियों व मोहल्ले के लोगों ने मिठाइयां खिलाई।
आकाश व उसके माता पिता ने कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को इसका श्रेय दिया।
ऑटो ड्राइवर के बेटे ने प्रदेश में टॉपर कर पिता का नाम रौशन कर दिया है। ऑटो ड्राइवर कुलदीप मौर्य के बेटे आकाश ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रदेश मे टॉप किया है। सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के बरदरी मारकामऊ निवासी कुलदीप अपने बेटे को अच्छी शिक्षा देने के लिए वह बाराबंकी शहर आए और परिवार का खर्चा चलाने के लिए किराए पर ऑटो चलाने लगे।
काशीराम कालोनी में किराये का मकान लेकर वह रहते हैं। आकाश बोर्ड परीक्षा में कुछ कमाल करेगा यह भरोसा कुलदीप को ही नहीं साईं इंटर कॉलेज के हर एक शिक्षक और शिक्षिकाओं को था।
इसका मुख्य कारण गृह परीक्षा में आकाश का बेहतर प्रदर्शन था। प्रदेश में आकाश पहले स्थान पर आया जैसे ही यह सूचना स्कूल व उसके घर को मिली सभी खुशियों से झूम उठे।आकाश की माँ फूल केसरी को पड़ोसियों व मोहल्ले के लोगों ने मिठाइयां खिलाई।
आकाश व उसके माता पिता ने कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाओं को इसका श्रेय दिया।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours