जनपद खीरी 



 लखीमपुर खीरी जनपद में कुख्यात एवं इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जाने के परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक पूर्वी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी लखीमपुर नगर द्वारा गठित टीम जिसमें उoनिoअनिल कुमार सिंह,उoनिo अजब सिंह,कांoअजीत,कांo रामकिशोर, कांo विजय शर्मा ,कांoपुनीत,उoनिoशिव कुमार प्रभारी स्वाट टीम व काo देवेंद्र यादव स्वाट टीम जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा आज ₹15000 का पुरस्कार घोषित अपराधी आदर्श उर्फ मुलायम पुत्र शिव कुमार निoटोढकपुर थाना खीरी को मुखबिर की सूचना पर सीतापुर - लखीमपुर रोड पर स्थित जल भवन के पास मध्य रात्रि में गश्त के दौरान गिरफ्तार किया गया जिस के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया अपराधी थाना स्थानी के कई वाहन चोरी के मुकदमों में वांछित था जिसकी गिरफ्तारी हेतु रु 15000 का इनाम पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी द्वारा घोषित किया गया था!
 अपराधी पर धारा 379 /411,धारा 3/25 आदि धाराओं में कोतवाली सदर में मुकदमे दर्ज हैं

मोहम्मद असलम
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours