चिन्हित किए गए पार्किंग 
 सिंगरौली (बैढ़न) 




आगामी 23 मई को सिंगरौली महोत्सव में आ रहे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम को लेकर जिला मुख्यालय में आवागमन व्यवस्थित रखने चार पार्किग स्थल चिन्हित किए गए हैं
 तक्तसंबंध में प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक बीजपुर शासन रंजमिलान करामी सेमरिया की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग रामलीला मैदान  में तय है 
वही चितरंगी मोरवा गोरबी जयंत निगाही नवानगर एवं सीधी बहरी देवसर सरई लंघाडोल माड़ा खुटार तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल कृषि उपज मंडी में तय किया गया है 
उधर विंध्यनगर जयनगर जुवाड़ी गहिलगढ़ जमुआ शक्तिनगर से आने वाले वाहनों की पार्किंग एनसीएल ग्राउंड हर्रई मे तय किया गया है ।
एसपी विनीत जैन बताया कि VIP पार्किंग संत जोसेफ कानवेंट स्कूल बिलौंजी  में तय किया गया है 
उन्होने बताया कि उक्त स्थान पर पार्किंग हेतु अलग-अलग पुलिस अधिकारी एवं पर्याप्त व्यवस्था में चल लगाया गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours