हाथरस से बड़ी खबर
बीएसटी ,टीम हाथरस 22मई 2018 दिन मंगलवार
जय किशोर कुशवाहा ब्यूरो चीफ हाथरस हाथरस के मुरसान के पास गांव में एक युवक ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।मुरसान के गांव दऊदा के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पुत्र रोशन लाल ने कई लोगों से बीमा कंपनी पल्स व स्काई ब्लाइट और शारदा इंश्योरेंस की ब्रांच के नाम पर बीमा पॉलिसी कर लाखों रुपए की ठगी कर गांव से फरार हो गया। जिसमें गांव के कई लोगों को फर्जी चेक भी दिए गए और चेक देने के बाद लक्ष्मी नारायण गांव छोड़कर फरार है।जिसमें राजकुमारी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी नगला बिजारी सासनी ने बताया कि 1600000 रुपए की पॉलिसी के नाम पर लक्ष्मी नारायण ने ठग लिए।राजकुमारी ने लक्ष्मीनारायण द्वारा पॉलिसी कराई थी इसके बाद जब राजकुमारी उसका पति लक्ष्मी नारायण के घर गांव पहुंचे तो देखा कि वह गांव छोड़कर फरार हो चुका है।और भूदेव पुत्र खूबी राम निवासी अहरई मुरसान का 4 बीघा खेत पॉलिसी के नाम पर बिकवा दिया और भूदेव का पैसा पॉलिसी की कह कर अपने खाते में डलवा लिया। उसके बाद ठगी का शिकार हुई रामवती पत्नी करण सिहं,मिहीलाल पुत्र रामजीलाल निवासी बंका और नितिन पुत्र सौरव सिंह, राजकुमार पुत्र सोहनलाल, शारदा देवी पत्नी सौदान सिंह,मीणा पत्नी रवि कुमार,ममता देवी पत्नी छोटेलाल,कांता देवी पत्नी विजय सिंह,हनी सिंह पुत्र मूलचंद,सुशीला देवी पत्नी सुनील कुमार,सुखदेवी पत्नी राम सैनी आदि लोगों को लक्ष्मी नारायण पुत्र रोशन लाल निवासी दऊदा मुरसान हाथरस ने ठगी करके लाखों रुपए बीमा पॉलिसी के नाम पर चूना लगा दिया है।वही सभी लोगों को फर्जी चेक देकर गांव से फरार है।इस बात को लेकर गांव में पंचायत की गई जिसमें पंचायत में मौजूद पंच चौधरी संजय सिंह रामगोपाल बघेल बच्चों
बीएसटी ,टीम हाथरस 22मई 2018 दिन मंगलवार
जय किशोर कुशवाहा ब्यूरो चीफ हाथरस हाथरस के मुरसान के पास गांव में एक युवक ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।मुरसान के गांव दऊदा के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पुत्र रोशन लाल ने कई लोगों से बीमा कंपनी पल्स व स्काई ब्लाइट और शारदा इंश्योरेंस की ब्रांच के नाम पर बीमा पॉलिसी कर लाखों रुपए की ठगी कर गांव से फरार हो गया। जिसमें गांव के कई लोगों को फर्जी चेक भी दिए गए और चेक देने के बाद लक्ष्मी नारायण गांव छोड़कर फरार है।जिसमें राजकुमारी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी नगला बिजारी सासनी ने बताया कि 1600000 रुपए की पॉलिसी के नाम पर लक्ष्मी नारायण ने ठग लिए।राजकुमारी ने लक्ष्मीनारायण द्वारा पॉलिसी कराई थी इसके बाद जब राजकुमारी उसका पति लक्ष्मी नारायण के घर गांव पहुंचे तो देखा कि वह गांव छोड़कर फरार हो चुका है।और भूदेव पुत्र खूबी राम निवासी अहरई मुरसान का 4 बीघा खेत पॉलिसी के नाम पर बिकवा दिया और भूदेव का पैसा पॉलिसी की कह कर अपने खाते में डलवा लिया। उसके बाद ठगी का शिकार हुई रामवती पत्नी करण सिहं,मिहीलाल पुत्र रामजीलाल निवासी बंका और नितिन पुत्र सौरव सिंह, राजकुमार पुत्र सोहनलाल, शारदा देवी पत्नी सौदान सिंह,मीणा पत्नी रवि कुमार,ममता देवी पत्नी छोटेलाल,कांता देवी पत्नी विजय सिंह,हनी सिंह पुत्र मूलचंद,सुशीला देवी पत्नी सुनील कुमार,सुखदेवी पत्नी राम सैनी आदि लोगों को लक्ष्मी नारायण पुत्र रोशन लाल निवासी दऊदा मुरसान हाथरस ने ठगी करके लाखों रुपए बीमा पॉलिसी के नाम पर चूना लगा दिया है।वही सभी लोगों को फर्जी चेक देकर गांव से फरार है।इस बात को लेकर गांव में पंचायत की गई जिसमें पंचायत में मौजूद पंच चौधरी संजय सिंह रामगोपाल बघेल बच्चों



Post A Comment:
0 comments so far,add yours