*
रिपोर्ट संतोष मिश्र
बहराइच ब्यूरो। वर्षा ऋतु से पूर्व जनपद में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बाढ़ से पूर्व की जा रही तैयारियों को जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम कायमपुर, गोलागंज, पिपरा-पिपरी इत्यादि क्षेत्रों का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा से अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने का सबसे बेहतर विकल्प यह है कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को खतरों तथा उससे बचाव के बारे में जागरूक कर दिया जाय ताकि आपातिक स्थिति में लोग बाढ़ की विभिषिका से बच सकें तथा जान व माल का कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय जानी नुकसान को न्यून से न्यूनतम करने में प्रशिक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संभावित बाढ़ से पूर्व की लोगों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाय ताकि लोग बेहतर ढंग से अपना बचाव कर सकें और जिला प्रशासन भी समय पड़ने पर त्वरित ढंग से राहत व बचाव कार्यो को संचालित कर सके। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान लोगों को घरेलू एवं स्थानीय स्तर पर आसानी से सुलभ होने वाली वस्तुओं के उपयोग से बचाव के उपकरण तैयार करने, आपदा के समय प्राथमिक उपचार, संक्रामक रोगों से बचने के उपायों इत्यादि के बारे में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उपयोगी जानकारी प्रदान की जाय। उन्होंने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया कि सरकारी गाड़ियों को पब्लिक एडैªस सिस्टम से आच्छादित करा दिया जाय।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के समय राहत एवं बचाव कार्यो को सम्पादित करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए बाढ़ क्षेत्र के सभी सम्पर्क मार्गो को दुरूस्त कराये जाने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामवासी तथा मीडिया प्रतिनिधियों की बोर से बताया गया कि जरौरा सम्पर्क मार्ग व कैलाशपुर सम्पर्क मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त है। जिसकी मरम्मत बाढ़ से पूर्व कराये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान शरणालय बनाये जाने वाले स्कूलों की सूची भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया ताकि ऐसे स्थलों के आस-पास किसी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके।
ग्रामवासियों द्वारा बेलहा-बहरौली तटबन्ध की सुरक्षा के लिए स्पर निर्माण की माॅग किये जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि गोलागंज, कायमपुर, पिपरा-पिपरी में 03 स्पर निर्माण के लिए 21 करोड़ रूपये की परियोजना शासन को भेजी गयी है। धनराशि अवमुक्त होते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य के संचालन में कोई बाधा न उत्पन्न हो इसके लिए तटबन्ध पर किसी को भी अतिक्रमण न करने दिया जाय। इस अवसर पर अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम शोभित कुशवाहा, सहायक अभियन्ता वी.वी. पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट- संतोष मिश्र ब्यूरो बहराइच*
रिपोर्ट संतोष मिश्र
बहराइच ब्यूरो। वर्षा ऋतु से पूर्व जनपद में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बाढ़ से पूर्व की जा रही तैयारियों को जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम कायमपुर, गोलागंज, पिपरा-पिपरी इत्यादि क्षेत्रों का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा से अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने का सबसे बेहतर विकल्प यह है कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को खतरों तथा उससे बचाव के बारे में जागरूक कर दिया जाय ताकि आपातिक स्थिति में लोग बाढ़ की विभिषिका से बच सकें तथा जान व माल का कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय जानी नुकसान को न्यून से न्यूनतम करने में प्रशिक्षण अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित ग्रामों में संभावित बाढ़ से पूर्व की लोगों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाय ताकि लोग बेहतर ढंग से अपना बचाव कर सकें और जिला प्रशासन भी समय पड़ने पर त्वरित ढंग से राहत व बचाव कार्यो को संचालित कर सके। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान लोगों को घरेलू एवं स्थानीय स्तर पर आसानी से सुलभ होने वाली वस्तुओं के उपयोग से बचाव के उपकरण तैयार करने, आपदा के समय प्राथमिक उपचार, संक्रामक रोगों से बचने के उपायों इत्यादि के बारे में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से उपयोगी जानकारी प्रदान की जाय। उन्होंने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया कि सरकारी गाड़ियों को पब्लिक एडैªस सिस्टम से आच्छादित करा दिया जाय।
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के समय राहत एवं बचाव कार्यो को सम्पादित करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए बाढ़ क्षेत्र के सभी सम्पर्क मार्गो को दुरूस्त कराये जाने की कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान मौजूद ग्रामवासी तथा मीडिया प्रतिनिधियों की बोर से बताया गया कि जरौरा सम्पर्क मार्ग व कैलाशपुर सम्पर्क मार्ग की पुलिया क्षतिग्रस्त है। जिसकी मरम्मत बाढ़ से पूर्व कराये जाने की आवश्यकता है। इसके लिए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बाढ़ के दौरान शरणालय बनाये जाने वाले स्कूलों की सूची भी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया ताकि ऐसे स्थलों के आस-पास किसी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा सके।
ग्रामवासियों द्वारा बेलहा-बहरौली तटबन्ध की सुरक्षा के लिए स्पर निर्माण की माॅग किये जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि गोलागंज, कायमपुर, पिपरा-पिपरी में 03 स्पर निर्माण के लिए 21 करोड़ रूपये की परियोजना शासन को भेजी गयी है। धनराशि अवमुक्त होते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान राहत व बचाव कार्य के संचालन में कोई बाधा न उत्पन्न हो इसके लिए तटबन्ध पर किसी को भी अतिक्रमण न करने दिया जाय। इस अवसर पर अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड प्रथम शोभित कुशवाहा, सहायक अभियन्ता वी.वी. पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट- संतोष मिश्र ब्यूरो बहराइच*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours