*Crime18 News || Reporter - संदीप कुमार*
फतेहपुर
फतेहपुर में रिटायर जज के बेटे ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। मृतक वकालत की पढ़ाई पूरी कर चुका था। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। कानपुर हैलट अस्पताल पहुंचते ही युवक ने दम तोड़ दिया।
आवास विकास कालोनी पावर हाउस के सामने रहने वाले गोपाल सिंह रिटायर जज हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें छोटा बेटा सिद्देश उर्फ लल्ला ने एक वर्ष पूर्व ही वकालत की पढ़ाई खत्म की थी। परिजनों के मुताबिक मौजूदा समय में सिद्देश घर में ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रविवार तड़के सुबह लगभग 5ः30 बजे घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। अचानक गोली चलने की आवाज आई तो परिजन सिद्देश के कमरे की ओर दौड़े। कमरे में पहुंच कर देखा तो सिद्देश ने अपनी कनपटी में देशी कट्टे से गोली मार ली थी और लहूलुहान हालत में पड़ा था। देर न करते हुए परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे हैलट अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सिद्देश की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव का कानपुर में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours