*


*Crime18 News ||  Reporter - संदीप कुमार*

शादी समारोह में शामिल होकर घर जा रहे साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति व उसकी नातिन रविवार को हादसे का शिकार हो गए। नउवाबाग बकन्धा मोड़ के पास साइकिल सवारों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाबा-नातिन को कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में दोनों की मौत गई। हादसे में पीछे बैठा नाती बाल-बाल बच गया।साढ़ा बेती गांव निवासी रघुराज के भांजे की बेटी की शादी शुक्रवार को रहिमापुर गांव में थी। जहां शामिल होने के लिए वह अपनी नातिन शिवरानी और नाती (बेटी का पुत्र) सचिन के साथ शुक्रवार की सुबह गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद साइकिल से तीनों वापस गांव की ओर जा रहे थे।  नउवाबाग बकंधा मोड़ के पास कानपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रघुराज और शिवरानी हाईवे में गिरकर ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नाती सचिन उछल कर रोड किनारे जा गिरा, जिससे वह बाल-बाल बच गया। वहीं गंभीर रूप से घायल रघुराज और शिवरानी को सदर से कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां ले जाते समय रास्ते में दोनों की सांसें थम गईं।  
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours