7/5/2018 को वैशाली जिले के  भगवानपुर प्रखंड के L.N High School मे पदस्थापित संस्कृत के शिक्षक  राकेश रंजन की निर्मम हत्या को लेकर आज दिनांक 11/5/2018 को मुख्यालय औफीस के गेट को बंद कर भगवान पुर प्रखंड के सैंकडों शिक्षक ने राजेश रंजन शिक्षक के हत्यारों को  एक सप्ताह के अन्दर पकरने की S.P और D.M  से मांग की गई
साथ ही साथ  राजेश रंजन के परिवार को  हत्यारों द्रारा जान मारने की भी धमकियां मिल रही  राजेश रंजन हत्या कांड पर वैशाली  के आरक्षी अधीक्षक मानवजित सिह ढिल्लो ने  क्राईम 18 न्यूज
के जिला व्यूरो रंजेश झा आलोक  से बात चित मे बताया कि राजेश रंजन  हत्या कांड का अनुशंधान चल रहा है  बहुत ही जल्दी L.N HIGH SCHOOL भगवान पुर के शिक्षक हत्या कांड का खुलासा हो जाऐगा ।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours