कन्नौज इन्दरगढ़



दर्शन राजपूत

इन्दरगढ़ के गाँव गुँदारा मे सुवह गिहार लोगो ने गुँदारा गाँव के पास मधुमक्खी का छत्ता तोडने के बाद सुलगती आग खेतो मे फेकी जिससे हवा मिलने के बाद आग में तव्दील होकर खर फूस में फैलती चली गई तभी पास मे पड़ा चरागाह के जंगल में वुरी तरह फैल कर विकराल रूप ले लिया जब ग्रामीणों ने देखा तो सब वाल्टियो मे पानी लेकर दौड़ पडे़ सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ ने आग वुझा कर किसी तरह काबू पाया लेकिन फिर दौवारा धधकने के चलते फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुँचे इन्दरगढ़ एसो शैलेन्द्र सिहं फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग वुझाई इसके बाद ग्रामीणो ने राहत की सांस ली
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours