हाजीपुर वैशाली
राघोपुर थाना अंतर्गत नगरगामा गाँव मे बाप बेटे में गेहूँ को लेकर पहले बाप बेटे मे झड़प हुई बेटे ने बाप पर लाठी चलाया इस पर पिता  बैजनाथ राय ने अपने  घर से धारदार चाकु निकाल कर लाया  और अपने बेटे राकेश राय  के गले एवम कोंखा में घोंप दिया जिससे मौके बारदात हीं राकेश राय ने दम तोड़ दिया मौके पर जब तक पुलिस पहुची तब तक हत्यारा पिता बैजनाथ राय घर छोर कर भाग गया ।
आप लोगों को बताते चलूँ की मृतक की शादी के अभी महीनों नहीं लगे थे कि एक कलंकीत बाप ने अपने घर के चिराग को बुता दिया ।

पुराणों में लिखा है और हम मानव कहते हैं कि लोग वंश के हरिवंश उठा लेते है ।
यानि अपने बच्चों के लिए लोग दुनिया का कोई भी परिश्रम करने को तैयार हो जाता है
और बैजनाथ राय एक ऐसे पिता हैं जो माहमुली सी गेहूँ की बात पे अपने चिराग को ही बुता डाला ।
सुचना मिलने तक राघोपुर थाना में मृतक की पत्नी अजनी देवी  FIR करने पहुंच गई थी
मृतक राकेश राय का उम्र 25 वर्ष है और हत्यारा बाप का उम्र 60  वर्ष है ।
रिपोर्टर
रंजेश झा आलोक
क्राइम 18 न्यूज सह
यूथ एजेण्डा  रा.हि.पत्रिका
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours