जब तक नशा नही बन्द होगा अपराध बन्द नही होगा।

पुनः भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में चलाये जा रहे नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान को लेकर जिला बाँदा के क्षेत्र गिरवा में डॉ भीमराव अंबेडकर डिग्री कालेज व् पण्डित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज में नशामुक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया गया,जिसमे प्रिंसिपल स्टाप सहित सभी बच्चों ने अपना समर्थन दिया।
इसी क्रम में जिला सचिव पंकज शिवहरे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ही कहते है ये बच्चे ये युवा देश का भविष्य है लेकिन हम ही सोचे की क्या ये सब देश का भविष्य बन सकते है,जो आज नशे का शिकार होते जा रहे है इसलिए कहि न कहि हमे इन्हें नशे के गर्भ में जाने से बचाना होगा,क्योकि आज छोटे छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे है जहाँ उनके हाथों में कलम होनी चाहिए आज बीड़ी सिगरेट गुटखा जैसे नशे का समान है। इसलिए हमें नशामुक्त समाज का निर्माण करना होगा । इन्हें शिक्षा के क्षेत्र की ओर प्रेरित करना होगा।
इस क्रम में *संगठन मंत्री राजेंद्र श्रीवास, सुरेश कुमार, देवांक दुबे आदि लोग सम्मलित रहे।

ब्यूरो रिपोट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा-चित्रकूट(उ.प्र.)
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours