*

आज दिनांक- 08.05.2018 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा महिला थाना कर्वी का औचक निरीक्षण  कर थानाध्यक्ष को निम्नलिखित निर्देश दिये गये ।
*1.* पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
*2.* महिला बंदी-गृह का निरीक्षण कर साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
*3.* थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया ।
*4.* कार्यालय में खराब पड़े इन्वर्टर/प्रिन्टर/फोटो-कापी मशीन/ को जल्द बनवाने हेतु निर्देशित किया गया । तथा थाना परिसर में लगे RO मशीन को जल्द टीक करवाने हेतु निर्देशित किया ।
*5.* थाना पर आने वाले आगुन्तकों के साथ अच्छा व्यवहार रखेंगें तथा उनके बैठने एवं पानी पीने की समुचित व्यवस्था करेंगें ।
*6.* एण्टी रोमियो एस्क्वाड को समय से डियूटी पर भेजने हेतु निर्देशित किया ।

ब्यूरो रिपोट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा-चित्रकूट(उ.प्र.)
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours