उ.प्र.के चित्रकूट जिले से पहाडी ब्लाक की खबर
बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर पहाड़ी ब्लाक में क्रमिक अनशन व आमरण अनशन किया गया था जिसमें शासन -प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत पहाड़ी के लिए 7 छोटी टंकियां पास की है काम भी चालू हो गया है तथा अधिकारियों द्वारा कहा गया कि बड़ी टंकी 6 माह लग जाएंगे ग्राम पंचायत पहाड़ी के लोगों में खुशी की लहर है !
बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष/विशाल भाई से ग्रामीणों ने शिकायत की थी की मनमाने तरीके से भेद भाव करते हुऐ टंकी रखवाई गई हैं विशाल भाई के साथ पहाड़ी वी.डी.ओ. महोदय ने टंकियों की जांच कर सही जगह पर लगाए जाने का दिया आदेश और बताया की ग्राम पंचायत पहाड़ी के लिए 7 टंकियां पास हुई है और जो टंकी अभी तक नहीं लगाई गई हैं उनके बारे में भी चर्चा की गई !ब्यूरो रिपोट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा-चित्रकूट(उ.प्र.)
बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष /विशाल भाई द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर पहाड़ी ब्लाक में क्रमिक अनशन व आमरण अनशन किया गया था जिसमें शासन -प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत पहाड़ी के लिए 7 छोटी टंकियां पास की है काम भी चालू हो गया है तथा अधिकारियों द्वारा कहा गया कि बड़ी टंकी 6 माह लग जाएंगे ग्राम पंचायत पहाड़ी के लोगों में खुशी की लहर है !
बुंदेली आवाज किसान विकास समिति के अध्यक्ष/विशाल भाई से ग्रामीणों ने शिकायत की थी की मनमाने तरीके से भेद भाव करते हुऐ टंकी रखवाई गई हैं विशाल भाई के साथ पहाड़ी वी.डी.ओ. महोदय ने टंकियों की जांच कर सही जगह पर लगाए जाने का दिया आदेश और बताया की ग्राम पंचायत पहाड़ी के लिए 7 टंकियां पास हुई है और जो टंकी अभी तक नहीं लगाई गई हैं उनके बारे में भी चर्चा की गई !ब्यूरो रिपोट-दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा-चित्रकूट(उ.प्र.)



Post A Comment:
0 comments so far,add yours