वैशाली जिले के राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर जुड़ावनपुर करारी हाई स्कूल चौक पर राजद नेया श्री सकलदीप राय के कपड़ा दुकान का ताला तोरकर 5/5/2018 की रात्री को चोरों ने दुकान में रखी 65 पीस साड़ी,72 पीस कोठारी गंजी और दुकान मे रखे नगद 46 हजार रूपए ले गऐ दुकान में रखी साड़ी और गंजी की अनुमानित मुल्य 1,20000/- बताया जा रहा है।
राघोपुर प्रखंड के राजद नेता 6/5/2018 की सुबह जब अपने दुकान पर पहुंचे तो दुकान का ताला टुटा देख वो समझ गऐ कि दुकान में चोरी हुई है
हैरत की बात तो यह है कि थाना से महज 100 मीटर की दुरी पर स्थित श्री राय की दुकान से लाखों की चोरी हो गई लेकिन इसका भनक तक थाना को नही लग पाया
श्री राय के दुकान मे चोरी की घटना को सुनकर जब क्राईम 18 न्यूज के जिला व्यूरो
रंजेश झा आलोक जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष डाॅ बालेश्वर प्रसाद यादव जी मिले तो थाना अध्यक्ष महोदय ने बताया कि अभी तक चोरी की घटना का लिखीत शिकायत थाना में नही मिली है उन्होने यह भी कहा कि लिखीत शिकायत मिलने के बाद ही थाना कार्यवाई करती है ।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह चोरी नही सरयंत्र के तहत चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है इसका उदभेसन एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाऐगा
थाना अध्यक्ष डाॅ यादव ने यह भी बताया कि जुड़ावनपुर थाना से तीन पदाधिकारी का तवादला होने के कारण पदाधिकारियों की कमी कई काम में बाधा डालती है
उधर राजद नेता श्री राय ने चोरी की दर्दनाक घटना पर राजग सरकार पर दोष लगाते हुऐ कहते हैं कि राजग की सरकार मे चोरी,डकैती,लुट,हत्या और दारू व्यपार जैसे अपराध काफी मात्रा में फल फुल रहा है और सरकार चुप चाप ऐसी-ऐसी जघ्गन अपराध करवा रही है ।
क्राईम 18 न्यूज
जिला व्यूरो वैशाली
रंजेश झा आलोक



Post A Comment:
0 comments so far,add yours