चन्दौली :आपरेशन मुस्कान के तहत चकिया पुलिस द्वारा 02 किशोरियां बरामद


खबर चंदौली जनपद के चकिया से है जहां थाना चकिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 134/18 धारा 363 IPC में घर से नाराज होकर गयी दो किशोरियों किरन व कशिश पुत्रि ठाकुर प्रसाद मौर्य निवासी कुसुम्हा थाना चकिया जनपद चन्दौली को आज  उ0नि0 अवधेष सिंह व का0 श्यामानन्द यादव द्वारा मुरारपुर तिराहा से बरामद किया गया तथा इसकी सूचना उनके परिजनों को देकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours