चंदौली जनपद के चकिया थानाक्षेत्र के सोनहुल तिराहे से है



जहां थाना चकिया क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों लोगों द्वारा शिकायत मिली  कि एक व्यक्ति भोले-भाले ग्रामीणों को लालच देकर पुराने सोने व चांदी के रूप में गड़े धन को बरामद कराने के नाम पर ठगी कर रहा है जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक चन्दौली को प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक चकिया को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए ठग को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में आज  उ0नि0 विवेक त्रिपाठी व उ0नि0 सुनील मिश्रा थाना चकिया द्वारा सोनहुल तिराहा के पास से सुरेन्द्र पुत्र दीक्षित निवासी बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि अपने पास रखे कुछ नकली सोने व चांदी के सिक्कों को दिखाकर गांव के लोगों/महिलाओं को भ्रमित करता था तथा उन्हें ऐसे ही सिक्के प्राप्त कराने के नाम पर ठगी करता था। गिरफ्तार उक्त अभियुक्त को थाने पर लाकर उसके विरुद्ध मु0अ0स0 141 /18 व मु0अ0स0 142/18 धारा 420/406 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली 9450142741
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours