बाँदा ब्यूरो
तिंदवारी थाना कस्बा निवासी रामनारायण की पत्नी को बहला कर भगा ले गये अज्ञात लोग।

पति ने थाने में तहरीर देकर किसी के साथ भग जाने का लिखाया मुकदमा। महिला दो बच्चों की माँ है।
           कस्बे के शंकरनगर निवासी रामनारायण पुत्र प्रहलाद ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी प्रेमा दो बच्चों सहित किसी के साथ शोमवार को कस्बे से किसी के साथ भग गयी है, बहुत खोजने पर कहीं पता नहीं चल सका।
      प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पति की तहरीर पर धारा 498 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours