बाँदा ब्रेंकिग बदौसा थाना क्षेत्र के गांव नंदन मऊ
के मजरा लोहारन पुरवा में हुआ।


वहां
गेंदालाल के बेटे संजय कुमार उर्फ अरुण ने कमरे के अंदर साड़ी का फंदा बना फांसी पर झूल गया। दूसरे  ज्यादा समय तक दरवाजा नही खुला कमरे की चौखट पर बैठी भाभी मिथिलेश ने दस्तक़ दी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो गुहार लगाई। परिवार के अन्य सदस्य आए। दरवाजा तोड़कर देखा तो शव फंदे पर झूलता मिला। मृतक की शादी तीन दिन पहले अतर्रा में हुई थी।मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। अलग अलग शहरों में जाकर मजदूरी करके कमाता था। और परिवार का भरण पोषण करता था। खुद ख़ुशी का कारण घर वालो को समझ मे नही आ रहा ।
मौके पर पहुंचे एक एस ओ आलोक सिंह का कहना है कि  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में
कोई परिजन कुछ बता नहीं पा रहा है।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours