ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट

बांदा तिंदवरी
जनपद महोबा से बांदा जिले में तबादले के बाद अपने परिजनों से मिलने इलाहाबाद के नैनी जा रहे एक कांस्टेबल की सड़क हादस में मौत हो गई। घटना तिंदवारी के जौहरपुर गांव के उसरानाला पास की।

जानकारी के अनुसार   कांस्टेबल भानु प्रताप सिंह का महोबा जिले से बांदा में तबादला हो गया था। आज ही उन्होंने ज्वाइन किया था। इसके बाद अवकाश लेकर अलनी बाइक से इलाहाबाद के नैनी जा रहे थे।N H 232 नेशनल हाइवे बांदा-फतेहपुर मार्ग पर उसरानाला के पास अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। सूचना मिलने पर सीओ सदर, राजीव प्रताप सिंह, दरोगा अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक कांस्टेबल के परिजनों को सूचना पहुंचा दी गई है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours