बाँदा ब्यूरो तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम बेंदा में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर फुक जाने से आधा दर्जन मजरे अंधेरे व गर्मी में गुजारा करने पर मजबूर हैं, जलापूर्ति भी ठप हो गई है।बिजली विभाग में सूचना के




बाद भी  ट्रांसफार्मर नही बदला गया।
   ग्राम पंचायत बेंदा के मजरा बेदांघाट मे लगा 63 केवी का टासंफार्मर मंगलवार को अचानक फुक जाने से बेदांघाट सहित  सुखसना, क्योटरा,  बंशरूप का डेरा,हरिजनों का डेरा आदि  कई मजरे उमश भरीं गर्मी व अंधेरे में जीवनयापन करने पर मजबूर हो गए , जलापूर्ति भी ठप हो गई है तिदंवारी स्थित 33/11 केवी सब-स्टेशन के जेई मोहित सिंह के अवकाश में होने  पर  ग्राम प्रधान हेमलता सिंह ने एसडीओ  एके कमल को सूचना देने एवं एसडीओ के आश्वासन देने के तीन दिन बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया । उमश भरी गर्मी में मरीज व बच्चे परेशान हैं ।
जलापूर्ति न होने से सुबह से हैंडपंपों में लाइन लग जाती है व पानी भरने को लेकर विवाद होते हैं।

रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours