ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट

तिंदवारी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव में श्यामलाल गुप्ता का आठ वर्षीय पुत्र शिवम  गुरुवार की सुबह गांव में लगी चक्की में आटा लेने गया था , चक्की घर में जैसे ही अपनी आटा की  बोरी उठाई वैसे ही पैर में सांप ने काट लिया आनन फानन में उसे परिजन पीएचसी ले गए जहाँ  डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बीमारी से परेशान हो कर युवती ने खाया जहरीलां पदार्थ , मौत
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौड़ा के  मजरा बरेठी असकरन निवासी बिंदा प्रसाद की इक्कीस बर्षीय पुत्री दुर्गी लम्बे समय से पेट की बीमारी से पीड़ित थी , बुधवार को देर रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया , गंभीर हालत में पीएचसी से जिलाअस्पताल  में भर्ती कराया गया  ,  जहाँ  उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी । पिता बिंदा प्रसाद का कहना है कि वह लंबी अवधि से पेट दर्द से पीड़ित थी, उसका इलाज भी कराया, लेकिन शाम को जहरीला पदार्थ खा लिया।
        प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि युवती का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तपसीस में युवती के जहर खाने की वजह बीमारी से पीड़ित होना पाया गया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours