चिल्ला थाना क्षेत्र की घटना शौच करने गया युवक झूलते हाईटेसन बिजली के तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में जिलाअस्पताल रिफर कर दिया गया।
चिल्ला थाना क्षेत्र के निवाइच गांव निवासी संदीप (30) पुत्र घसीटाराम गांव से बाहर खेतों में गुरुवार की सुबह शौच करने गया था, कि झूलते हाईटेशन तारों की चपेट में आकर झुलसकर बेहोश हो गया, आस पास के लोगों ने देख आनन फानन में सप्लाई बंद कर कराई, परिजनों ने उसे 108 पीएचसी तिंदवारी ले गए जहां से फार्मासिस्ट मनीष तिवारी ने गम्भीर हालत में जिलाअस्पताल भेज दिया।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
चिल्ला थाना क्षेत्र के निवाइच गांव निवासी संदीप (30) पुत्र घसीटाराम गांव से बाहर खेतों में गुरुवार की सुबह शौच करने गया था, कि झूलते हाईटेशन तारों की चपेट में आकर झुलसकर बेहोश हो गया, आस पास के लोगों ने देख आनन फानन में सप्लाई बंद कर कराई, परिजनों ने उसे 108 पीएचसी तिंदवारी ले गए जहां से फार्मासिस्ट मनीष तिवारी ने गम्भीर हालत में जिलाअस्पताल भेज दिया।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours