तिंदवारी थाना क्षेत्र गुरुवार को नेशनल हाईवे पर पपरेन्दा गांव के पास दो ट्रक आमने सामने टकरा गए
जिसमें बाँदा से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक सोनू ( 38 ) पुत्र रामधनी व क्लीनर अजय कुमार (40) रामसनेही बुरी तरह जख्मी हो गए, दूसरा बाँदा की ओर जा रहा ट्रकचालक ट्रक सहित भाग निकला, सूचना पर पहुँची यूपी100 ने पीएचसी में भर्ती कराया जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
उधर क्षेत्र के मुंगुस गांव निवासी गुरुप्रसाद (15) पुत्र रामआसरे व रोहित (16 )पुत्र जगदीश गुरुवार को साइकिल से तिंदवारी कस्बे जा रहे थे कि सामने से मोटरसाइकिल में आ रहे बबलू (25 )पुत्र मोतीलाल व अमित (15) पुत्र जयपाल ने सिटी मॉडल पब्लिक स्कूल के सामने टक्कर मार दी , जिससे साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरकर चारों लोग घायल हो गए, 108 से सभी को पीएचसी में भर्ती कराया , जहाँ से फार्मासिस्ट ने गुरुप्रसाद को गंभीर हालत में बांदा रिफर कर दिया व रोहित, बबलू एवं अमित को इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
जिसमें बाँदा से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक के चालक सोनू ( 38 ) पुत्र रामधनी व क्लीनर अजय कुमार (40) रामसनेही बुरी तरह जख्मी हो गए, दूसरा बाँदा की ओर जा रहा ट्रकचालक ट्रक सहित भाग निकला, सूचना पर पहुँची यूपी100 ने पीएचसी में भर्ती कराया जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
उधर क्षेत्र के मुंगुस गांव निवासी गुरुप्रसाद (15) पुत्र रामआसरे व रोहित (16 )पुत्र जगदीश गुरुवार को साइकिल से तिंदवारी कस्बे जा रहे थे कि सामने से मोटरसाइकिल में आ रहे बबलू (25 )पुत्र मोतीलाल व अमित (15) पुत्र जयपाल ने सिटी मॉडल पब्लिक स्कूल के सामने टक्कर मार दी , जिससे साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरकर चारों लोग घायल हो गए, 108 से सभी को पीएचसी में भर्ती कराया , जहाँ से फार्मासिस्ट ने गुरुप्रसाद को गंभीर हालत में बांदा रिफर कर दिया व रोहित, बबलू एवं अमित को इलाज के बाद छुट्टी दे दी।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours