बाँदा/तिंदवारी गस्त के दौरान तलाशी पर 30 अदद बियर बरामद आबकारी अधिनियम के तहत हुई  कार्यवाही।



         गुरुवार को शाम इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव एसआई विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल अनुज यादव गश्त के दौरान छापर गांव के समीप एक ढाबे के पास से ग्राम पंचायत जौहरपुर  के मजरा चन्दौखी निवासी दिनेश सिंह , प्रदीप सिंह पुत्रगण गुलाब सिंह व अजय पुत्र रमेश सिंह के तलाशी लेने पर तीनों के झोले से दस दस अदद बियर की बोतलें बरामद किए।
           एसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान तलाशी लेने पर दिनेश सिंह, प्रदीप सिंह पुत्रगण गुलाब सिंह व अजय पुत्र रमेश सिंह के पास से बरामद की गई 30 अदद बियर  पर  60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

बाँदा से ब्रजेश अवस्थी संजय की रिपोर्ट
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours