*रायगढ़/19जुलाई 18*/ हिन्दू देवी देवताओं के बारे में अभ्रद टिपणी किये जाने के मामले में धर्मजयगढ़ पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी हैं






  1. जिस पर शाम तक कार्यवाही व गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर प्रदर्शन व चक्काजाम किये जाने की चेतावनी दी गयी हैं यह टिप्पणी सारंगढ़ में पदस्थ कृषि सहायक विस्तार अधिकारी एन .पी लक्ष्में व्दारा फेस बुक पर पोस्ट की गयी हैं  जिस पर धर्मजयगढ़ वासियों ने पुलिस थाना में लिखित में आवेदन देकर उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।इस संबंध में जब धर्मजयगढ़ थाना प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होने फोन बंद कर दिया और एडीशनल एस पी ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इंकार किया हैं  धार्मिक मामले में पुलिस की यह लापरवाही काफी नागवार गुजर सकती हैं संवेदनशील मामले में प्रशासन को काफी एहतियात बरतने की जरुरत हैं लेकिन इस मामले में पुलिस का जो रवैया हैं वह कहीं से भी जिम्मेदारी प्रदर्शित नहीं करता। इधर धर्मजयगढ़ नागरिक मंच का कहना हैं की यदि  शाम तक उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नही करती है तो आज ही चक्का जाम एवं आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी!

**********************************
*🔴 लिकेश खुंटे*
      *ताह'सारंगढ़*
    *जिला रायगढ़*             *छत्तीसगढ़*)
***********************************
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours