वैशाली जिला के वैशाली प्रखंड के दसवीं के रजिस्ट्रेशन में भारी लूट संरक्षण देते सरपंच पति ताराकांत सिंह
राजेश झा आलोक हाजीपुर वैशाली
गणतंत्र की जननी वैशाली भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली भगवान महावीर की जन्म भूमि वैशाली में जिस जिस पावन धरती वैशाली में भगवान बुद्ध शिक्षा ग्रहण किया था उसी पावन धरती पर आ शिक्षा के नाम पर लूट खसोट किया जा रहा है क्या रही भाई साली की गरिमा ना यहां कोई पदाधिकारी सुनने वाला है ना यहां को कोई नेता सुनने वाले इसलिए आज वैशाली की पावन धरती पर उनकी फटती कलेजा के आंसू के धाराओं के सुनने वाले कोई फिर से कोई महावीर बुद्ध जन्म ले । जी हां हम उस विद्यालय की बात कर रहे हैं राजकीयकृत श्री भुनेश्वर नाथ उच्च विद्यालय वैशाली के विद्यालय में 10वीं की छात्रा के साथ ₹220 की फीस को ₹270 लिया जा रहा है आखिर गरीब के बच्चे ₹50 एक्स्ट्रा काहे देंगे क्यों देंगे उस जगह पर उस विद्यालय में एजेंडा का पत्रकार जब नागमणी पहुंचे तब वहां का स्थानीय सरपंच का पति ताराकांत सिंह ने उनको धमकी देने का कोशिश की और बोला कि आप यह सब वीडियो नहीं बनाए जब नागमणी बोला कि आप कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं तब उन्हें बोला हमें कानून मत सिखाओ जाओ जहां जाना है नागमणी जब अपने घर लौटे तब रात्रि में करीब 9:10 बजे सरपंच पति ताराकांत सिंह पहुंचे और नागमणी को दी जान से मारने की धमकी दी सुबह होने पर नागमणी ने बेलसर ओपी थाना को सूचना दें FIR हो गया अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है l
राजेश झा आलोक हाजीपुर वैशाली
गणतंत्र की जननी वैशाली भगवान बुद्ध की कर्मभूमि वैशाली भगवान महावीर की जन्म भूमि वैशाली में जिस जिस पावन धरती वैशाली में भगवान बुद्ध शिक्षा ग्रहण किया था उसी पावन धरती पर आ शिक्षा के नाम पर लूट खसोट किया जा रहा है क्या रही भाई साली की गरिमा ना यहां कोई पदाधिकारी सुनने वाला है ना यहां को कोई नेता सुनने वाले इसलिए आज वैशाली की पावन धरती पर उनकी फटती कलेजा के आंसू के धाराओं के सुनने वाले कोई फिर से कोई महावीर बुद्ध जन्म ले । जी हां हम उस विद्यालय की बात कर रहे हैं राजकीयकृत श्री भुनेश्वर नाथ उच्च विद्यालय वैशाली के विद्यालय में 10वीं की छात्रा के साथ ₹220 की फीस को ₹270 लिया जा रहा है आखिर गरीब के बच्चे ₹50 एक्स्ट्रा काहे देंगे क्यों देंगे उस जगह पर उस विद्यालय में एजेंडा का पत्रकार जब नागमणी पहुंचे तब वहां का स्थानीय सरपंच का पति ताराकांत सिंह ने उनको धमकी देने का कोशिश की और बोला कि आप यह सब वीडियो नहीं बनाए जब नागमणी बोला कि आप कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं तब उन्हें बोला हमें कानून मत सिखाओ जाओ जहां जाना है नागमणी जब अपने घर लौटे तब रात्रि में करीब 9:10 बजे सरपंच पति ताराकांत सिंह पहुंचे और नागमणी को दी जान से मारने की धमकी दी सुबह होने पर नागमणी ने बेलसर ओपी थाना को सूचना दें FIR हो गया अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है l



Post A Comment:
0 comments so far,add yours