*रायगढ़ 19जुलाई 18* आज सुबह डिग्री कालेज के सामने



एक होटल में युवक की लाश लटकी पायी जाने से सनसनी फैल गयी विनोद चौहान नाम का यह युवक होटल कामालिक था और कैंसर जैसी घातक बिमारी से पिडी़त था मामले की सूचना चक्रधर नगर थाने को मिलते ही पुलिस बल वहा पहुंचा और उसने लाश को पोस्ट मार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया बताया जा रहा हैं की यह हादसा कल रात हुआ हैं जिसमें युवक ने होटल की छत्त से फंदा लगा कर आत्महत्या कर सुबह देर तक होटल नहीं खुलने पर लोगों ने जब अंदर झांका तो उनके होश उड़ गये अंदर होटल मालिक की लाश लटकी हुयी थी पुलिस मामले की विवेचना कर रही हैं पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामला स्पष्ट हो सकेगा पुलिस ने फिलहाल जा.फौ.174 के तहत मामला पंजीबध्द किया हैं और लोगों व रिश्तेदारों से मृतक के संबध में पूछताछ की गयी हैं .

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours