भारत माता वाहिनी महिला समूह ग्राम कुनकुनी विकासखंड खरसिया द्वारा संयुक्त रूप से खरसिया विकासखंड के ग्राम कुनकुनी में पंचायत भवन और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस एस हरीश ने की वही कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी प्रशांत सिंह, अबकारी उप निरीक्षक आशीष उप्पल, सरपंच शीतला राठिया, पंचायत सचिव अश्वनी, प्रेरक यशोदा यादव एवं भारत माता वाहिनी महिला समूह के सैकड़ों महिलाएं शामिल रही*
**************
*इस अवसर पर खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खरसिया आईएएस हरीश ने छत्तीसगढ़ शासन व्यसन मुक्ति अभियान भारत माता वाहिनी समूह की पत्रिका का विमोचन अपने करकमलों से किया। तत्पश्चात महिलाओं ने एसडीएम से चर्चा करते हुए बताया कि पहले कुनकुनी ग्राम में अवैध रूप से शराब निर्माण एवं उसके कारण ग्राम में गुंडागर्दी की घटनाएं काफी ज्यादा थी ग्राम के कुछ घर में अवैध रूप से मदिरा निर्माण एवं विक्रय चोरी छुपे किया जा रहा था जिससे छोटे बच्चे भी मदिरा सेवन के आदी होते चले जा रहे थे पर आबकारी विभाग के द्वारा भारत माता वाहिनी महिला समूह के गठन के बाद महिला समूह की जन जागरण रैली के कारण घर में लोगों को समझाइश देने के कारण अब गांव में मदिरा निर्माण में 80% से ज्यादा भी कमी आ गई है जिससे गांव का माहौल में सुधार आ रहा है इसके लिए महिलाओं ने एसडीएम, आबकारी उप निरीक्षक आशीष उप्पल, प्रशांत एवं थाना के कर्तव्यनिष्ठ सहायक उपनिरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे, मीडिया जगत से योगेश कबुलपुरिया जिन्होंने लगातार खबरों को प्रमुखता से उठाकर अवैध मदिरा विक्रेताओं के हौसले पस्त किये और नशा व्यसन से जुड़े हुई महिलाओं का भरसक साथ दिया और अंत मे महिलाओ ने पुलिस प्रशासन खरसिया के सहयोग के लिए भी आभार जताया*
*********
********(
*आपको बताये की उपरोक्त कार्यक्रम के साथ महिला समूह द्वारा ग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। समूह ने तालाब सफाई का भी कार्य किया है प्रेरक यशोदा यादव एवं महिला समूह ने एसडीएम से गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण एवं डैम के पास से स्कूल तक की सड़क के निर्माण की बात कही। महंत मोहल्ला से चौहान मोहल्ला में पानी की समस्या में निदान की मांग कि एसडीएम ने सभी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया*
******************************************************
         *लिकेश खुंटे*
              *सारंगढ़*
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours