ब्रेकिंग न्यूज़

संवाददाता
रंजेश झा आलोक

दिनाँक 28।7।2018  को बेलसर ओ पी के मिश्रौलीया अफजल पुर पंचायत  के रहने वाले घुरण मिश्र शाम को अपने भैस को चराने घर से दूर गए हुए थे  लेकिन देर शाम तक वो घर नहीं पहुचे
घर के लोग और ग्रामीण  बेचैनी से घुरण मिश्र को ढूढने लगे ढूढते हुए जब गांव के झारी की और देखे तो एक आदमी  उसमे गिरा हुआ मिला जब उनके पास घर के लोग और ग्रामीण लोग पहुचे तो देखे की घुरण मिश्र लेटे हुए हैं
श्री मिश्र को घुमा फिरा कर देखा गया तो वो मृत्य थे
घर वाले और ग्रामीण ने यह संदेह जताया कि श्री मिश्र को सर्पदंश के कारण मृतयु हुई है
मृतक का उम्र 45 वर्ष है उन्हें तीन पुत्र और दो पुत्री भी हैं ।पुत्र के इंतजार में लाश को अभी तक बर्फ पर रखा गया है दाह संस्कार नहीं हुआ है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours