यदि इसी प्रकार सभी सरकारी व्यक्ति गरीबों की मदद करते रहे तो जरूर पड़ेगा चित्रकूट और बढ़ेगा चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा जनपद चित्रकूट द्वारा आर्थिक स्थिति से जूझ रही मानिकपुर की स्कूली छात्रा को आर्थिक मदद पहुंचाकर स्कूल में एडमिशन कराया गया तथा स्कूली छात्रा के समस्त पढाई-लिखाई से सम्बन्धित व्यय करने की जिम्मेदारी स्वयं ली गयी।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 21.04.2018 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मानिकपुर में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्य़क्षता में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर की उपस्थिति में जन-शिकायतें सुनी जा रही थी कि इसी बीच थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम सकरौंहा के रामदीन कुशवाहा की पुत्री कु0 कोमल अपनी शिकायत लेकर आयी कि उसके पिता उसे पढ़ने लिखने से मना कर रहे है जबकि कु0 कोमल द्वारा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये गये थे । उक्त बच्ची ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उसे 02 वर्षों से उसके पिता द्वारा कपडे नहीं दिलाये गये हैं । अतः कु0 कोमल की समस्या तथा कु0 कोमल की पढ़ने की जिज्ञासा को देखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने आश्वासन दिया कि कु0 कोमल की आगे की पढ़ायी लिखायी में पुलिस विभाग हर संभव मदद करेगा । प्रभारी निरीक्षक श्री के.पी दुबे द्वारा नये कपड़े खरीदकर कु0 कोमल को दिये गये । अतः कु0 कोमल की समस्या तथा कु0 कोमल की पढ़ने की जिज्ञासा को देखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा कु0 कोमल को आश्वासन दिया कि कु0 कोमल की आगे की पढ़ायी लिखायी में पुलिस विभाग हर संभव मदद करेगा ।
दिनांक 01.05.2018 को पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं कोमल के घर ग्राम सकरौंहा जाकर कोमल से मुलाकात की एवं कोमल को 500/- रूपये नगद दिये गये तथा उसके प्रवेश/कापी-किताब/ ड्रेस/ पढ़ाई से सम्बन्धित समस्त खर्चो का प्रबन्ध पुलिस द्वारा व्यवस्था की बात कही गयी । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर द्वारा कु0 कोमल का प्रवेश राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में कराया गया । तथा कु0 कोमल को हर सम्भव मदद करने के लिये आश्वत किया गया ।
आज दिनांक 27.07.2018 को पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा जनपद चित्रकूट द्वारा उपरोक्त कोमल की शिक्षा हेतु 5000/-रुपये की आर्थिक सहायता प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री केशव प्रसाद दुबे के माध्यम से प्रदान की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा जनपद चित्रकूट द्वारा आर्थिक स्थिति से जूझ रही मानिकपुर की स्कूली छात्रा को आर्थिक मदद पहुंचाकर स्कूल में एडमिशन कराया गया तथा स्कूली छात्रा के समस्त पढाई-लिखाई से सम्बन्धित व्यय करने की जिम्मेदारी स्वयं ली गयी।
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 21.04.2018 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मानिकपुर में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्य़क्षता में प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर की उपस्थिति में जन-शिकायतें सुनी जा रही थी कि इसी बीच थाना मानिकपुर अन्तर्गत ग्राम सकरौंहा के रामदीन कुशवाहा की पुत्री कु0 कोमल अपनी शिकायत लेकर आयी कि उसके पिता उसे पढ़ने लिखने से मना कर रहे है जबकि कु0 कोमल द्वारा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये गये थे । उक्त बच्ची ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उसे 02 वर्षों से उसके पिता द्वारा कपडे नहीं दिलाये गये हैं । अतः कु0 कोमल की समस्या तथा कु0 कोमल की पढ़ने की जिज्ञासा को देखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने आश्वासन दिया कि कु0 कोमल की आगे की पढ़ायी लिखायी में पुलिस विभाग हर संभव मदद करेगा । प्रभारी निरीक्षक श्री के.पी दुबे द्वारा नये कपड़े खरीदकर कु0 कोमल को दिये गये । अतः कु0 कोमल की समस्या तथा कु0 कोमल की पढ़ने की जिज्ञासा को देखते हुये मानवीय दृष्टिकोण से अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा कु0 कोमल को आश्वासन दिया कि कु0 कोमल की आगे की पढ़ायी लिखायी में पुलिस विभाग हर संभव मदद करेगा ।
दिनांक 01.05.2018 को पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं कोमल के घर ग्राम सकरौंहा जाकर कोमल से मुलाकात की एवं कोमल को 500/- रूपये नगद दिये गये तथा उसके प्रवेश/कापी-किताब/ ड्रेस/ पढ़ाई से सम्बन्धित समस्त खर्चो का प्रबन्ध पुलिस द्वारा व्यवस्था की बात कही गयी । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मानिकपुर द्वारा कु0 कोमल का प्रवेश राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में कराया गया । तथा कु0 कोमल को हर सम्भव मदद करने के लिये आश्वत किया गया ।
आज दिनांक 27.07.2018 को पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा जनपद चित्रकूट द्वारा उपरोक्त कोमल की शिक्षा हेतु 5000/-रुपये की आर्थिक सहायता प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्री केशव प्रसाद दुबे के माध्यम से प्रदान की गयी।
*ब्यूरो रिपोर्ट दिनेश सिंह कुशवाहा जिला संवाददाता बांदा चित्रकूट उत्तर प्रदेश हेड*



Post A Comment:
0 comments so far,add yours