चित्रकूट -जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में
18 वां स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैगलोर से आए डा0 सतीश जैन , तथा मुंबई से श्री सतीश अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीआर आई के संगठन सचिव श्री अभय महाजन , सद्गुरु सेवा संघ संचालक डा0 वी के जैन , चित्रकूट भाजपा जिलाध्यक्ष / विधायक श्री चद्रिका प्रसाद उपाध्याय , बांदा विधायक श्री प्रकाश चंद्र दिवेदी , कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे , सदस्य मैनेजमेंट श्री हेमराज चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उदघाटन समारोह मे मंचस्थ सभी अतिथियों ने विश्वविद्यालय के 18 वा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी । आयोजन की अध्यक्षता करते हुए आजीवन कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि मैं आज बहुत खुशी है कि मेरा बेटा 18 वे साल में प्रवेश कर रहा है । जैसे सभी संसार के लोगों को अपने पुत्र के लिए मोह रहता है वैसे ही आज विकलांग विश्वविद्यालय मेरे लिए बेटे के समान है ।मैं इसे अपनी समस्त संपत्ति कथाओं के द्वारा मिलने वाली दान दक्षिणा देकर खडा किया है ।आज हमारी बडी बहन गोलोकवासी डा गीता देवी मिश्रा जी की याद आ रही है उन्होंने ही अपनी अथक परिश्रम से इस विश्वविद्यालय को अपना जीवन समर्पित किया था ।मैं सच्ची श्रद्वांजलि अपित करता हूँ । आगे मैं सभी विकलांग बच्चों के लिए जीवन भर कार्य करता रहता हूं ।आप सब मुझे आशीर्वाद दे कि मैं और अधिक कार्य अपने जीवन तक करता रहु ।सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों , छात्र , छात्राओं को इस अवसर पर मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ ।जय विकलांग जय भारत । इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्री रमापति मिश्र , लेखाधिकारी एन बी गोयल , देश भर से पधारे श्री राघव परिवार के भक्तों और श्री तुलसी प्रक्षा चक्षु उ0 माध्यमिक विद्यालय कामता की प्राचार्या सहित गणमान्य नागरिकों के साथ में भव्य सथापना दिवस समारोह हषोल्लास से मनाया गया ।आयोजित कार्यक्रम का संचालन डा0 गोपाल मिश्र ने किया ।आभार कुलसचिव प्रो0 जी पी दुबे ने किया । उक्त आशय की जानकारी पीआरओ श्री एस0 पी0 मिश्र ने दी।
उत्तर प्रदेश के बांदा चित्रकूट जिले से ब्यूरो दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट
18 वां स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैगलोर से आए डा0 सतीश जैन , तथा मुंबई से श्री सतीश अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि के रूप मे डीआर आई के संगठन सचिव श्री अभय महाजन , सद्गुरु सेवा संघ संचालक डा0 वी के जैन , चित्रकूट भाजपा जिलाध्यक्ष / विधायक श्री चद्रिका प्रसाद उपाध्याय , बांदा विधायक श्री प्रकाश चंद्र दिवेदी , कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे , सदस्य मैनेजमेंट श्री हेमराज चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उदघाटन समारोह मे मंचस्थ सभी अतिथियों ने विश्वविद्यालय के 18 वा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी । आयोजन की अध्यक्षता करते हुए आजीवन कुलाधिपति जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कहा कि मैं आज बहुत खुशी है कि मेरा बेटा 18 वे साल में प्रवेश कर रहा है । जैसे सभी संसार के लोगों को अपने पुत्र के लिए मोह रहता है वैसे ही आज विकलांग विश्वविद्यालय मेरे लिए बेटे के समान है ।मैं इसे अपनी समस्त संपत्ति कथाओं के द्वारा मिलने वाली दान दक्षिणा देकर खडा किया है ।आज हमारी बडी बहन गोलोकवासी डा गीता देवी मिश्रा जी की याद आ रही है उन्होंने ही अपनी अथक परिश्रम से इस विश्वविद्यालय को अपना जीवन समर्पित किया था ।मैं सच्ची श्रद्वांजलि अपित करता हूँ । आगे मैं सभी विकलांग बच्चों के लिए जीवन भर कार्य करता रहता हूं ।आप सब मुझे आशीर्वाद दे कि मैं और अधिक कार्य अपने जीवन तक करता रहु ।सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों , छात्र , छात्राओं को इस अवसर पर मैं बहुत बहुत बधाई देता हूँ ।जय विकलांग जय भारत । इस अवसर पर वित्त अधिकारी श्री रमापति मिश्र , लेखाधिकारी एन बी गोयल , देश भर से पधारे श्री राघव परिवार के भक्तों और श्री तुलसी प्रक्षा चक्षु उ0 माध्यमिक विद्यालय कामता की प्राचार्या सहित गणमान्य नागरिकों के साथ में भव्य सथापना दिवस समारोह हषोल्लास से मनाया गया ।आयोजित कार्यक्रम का संचालन डा0 गोपाल मिश्र ने किया ।आभार कुलसचिव प्रो0 जी पी दुबे ने किया । उक्त आशय की जानकारी पीआरओ श्री एस0 पी0 मिश्र ने दी।
उत्तर प्रदेश के बांदा चित्रकूट जिले से ब्यूरो दिनेश सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट




Post A Comment:
0 comments so far,add yours