बाँदा / तिंदवारी क्षेत्र के अनेक देव स्थानों पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कन्या भोज व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। राम धुन के साथ भजन कीर्तन हुए।
क्षेत्र के बेंदाघाट स्थित काली देवी मंदिर में भोले बाबा कमेटी द्वारा गुरुपूर्णिमा पर कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, राम धुन पर भजन कीर्तन होते रहे, यहाँ बेंदा के अलावा जौहरपुर, छापर सहित अनेक गाँवो के भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा, कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह ने व्यवस्था संभाली।
इसके अलावा जसईपुर के पहलवान बाबा आश्रम में , सिंघौली गांव के त्यागी जी महाराज आश्रम में कन्या भोज व विशालभण्डारे का आयोजन किया गया, आश्रम में भक्तों द्वारा दिन भर भजन कीर्तन होते रहे। दिन भर श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका व दर्शन किये। मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, चुनकान शुक्ला, अखिल पटेल, वही कुरसेजा धाम में संकटमोचन बजरंग बली के दर्शन कर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
क्षेत्र के बेंदाघाट स्थित काली देवी मंदिर में भोले बाबा कमेटी द्वारा गुरुपूर्णिमा पर कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, राम धुन पर भजन कीर्तन होते रहे, यहाँ बेंदा के अलावा जौहरपुर, छापर सहित अनेक गाँवो के भक्तों का दिन भर तांता लगा रहा, कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह ने व्यवस्था संभाली।
इसके अलावा जसईपुर के पहलवान बाबा आश्रम में , सिंघौली गांव के त्यागी जी महाराज आश्रम में कन्या भोज व विशालभण्डारे का आयोजन किया गया, आश्रम में भक्तों द्वारा दिन भर भजन कीर्तन होते रहे। दिन भर श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका व दर्शन किये। मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, चुनकान शुक्ला, अखिल पटेल, वही कुरसेजा धाम में संकटमोचन बजरंग बली के दर्शन कर भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय



Post A Comment:
0 comments so far,add yours