बाँदा ब्यूरो

      सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग /प्रभारी नोडल अधिकारी बाँदा अनिल कुमार सागर अपने भृमण कार्यक्रम में 26 जुलाई को  बाँदा आगमन होगा, इसी दिन पूर्वाह्न कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की प्राथमिकताओ   एवं विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक के बाद स्थलीय व भौतिक निरीक्षण भी करेंगे। 27 जुलाई को  थाना , तहसील , सीएचसी , पीएचसी, तथा जिलास्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे।  मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल ने सभी अधिकारियों को  उक्त तिथियों पर बैठक में प्रतिभाग सुनिश्चित करने का निर्देश दिये है । सीडीओ ने बताया की 28 जुलाई को  एक बजे सांसद के साथ जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक होगी, जिसका एजेंडा विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श होगा।

रिपोर्ट :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours