जनपद बाँदा की खबर


      घटना तिंदवरी थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव की है, तिंदवारी सब - स्टेशन के दो संविदा विद्युतकर्मी कल्लू विश्वकर्मा (40) पुत्र मनी विश्वकर्मा व रमेश पांडेय (45) पुत्र भागवत पांडेय निवासी परसौड़ा बुधवार को शाम  परसौड़ा फीडर के मिरगहनी गांव कर पास हाईटेन्सन लाइन को ठीक करने गए थे, कल्लू विश्वकर्मा पोल पर चढ़ कर तार ठीक कर रहा था कि  आकाश में गर्जना से  तारों में आये हवाई करन्ट  से कल्लू पोल से नीचे खड़े रमेश पांडेय के ऊपर आ  गिरा जिससे कल्लू व रमेश दोनों घायल हो गए,  एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से कल्लू को बाँदा रिफर कर दिया गया व रमेश को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours