इन्दरगढ़ कन्नौज

शान्ति व्यवस्था व त्योहारों को देखते हुए इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा ने की पीस कमेटी की वैठक

इन्दरगढ़ थाना प्रभारी टी पी वर्मा ने त्योहारों के मद्देनजर  सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को वुलाकर सभी से शान्ति व्यवस्था वनाये रखने व त्योहारों को शांति से मनाने व सावन में कांवड़ मेलों को लेकर शान्ति संदेश का पाठ पढ़ाया सभी से कहा कि सही और शान्ति ढंह से सावन के महीने में आने वाले त्योहार मनाये किसी प्रकार का वाद विवाद न करें यदि वाद विवाद कहीं होता है तो तुरन्त नजदीक थाने में सम्पर्क करे पुलिस आपके सहयोग व मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी शान्ति पीस कमेटी की वैठक मे कई मौजों के प्रधानों सहित गणमान्य व्यकियों ने भाग लिया
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours