*तमंचे सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार*
*चरखारी(महोबा)आज दिनांक 29/07/18 को पुलिस अधीक्षक महोदय एन कोलांचि के निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में प्रभारी निरीक्षक चरखारी श्रीमती रीता सिंह द्वारा टीम का गठन कर SI श्री राजकुमार मय हमराह टीम के ग्राम सूपा में गैस गोदाम के पास बनी पुलिया के पास सड़क पर एक शातिर अपराधी करन पुत्र दारा सिंह बाल्मीकि निवासी कीरत सागर (किरतुआ ताल)डेरा महोबा थाना कोतवाली महोबा जिला महोबा मूल निवासी डलमऊ पडुवा नाला के पास थाना डलमऊ जिला रायबरेली को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर के पकड़कर जेल भेजा जा रहा है जो कोई घटना कारित करने के फिराक में था।
संवाददाता
कुलदीप मिश्रा महोबा।
*चरखारी(महोबा)आज दिनांक 29/07/18 को पुलिस अधीक्षक महोदय एन कोलांचि के निर्देशन में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में प्रभारी निरीक्षक चरखारी श्रीमती रीता सिंह द्वारा टीम का गठन कर SI श्री राजकुमार मय हमराह टीम के ग्राम सूपा में गैस गोदाम के पास बनी पुलिया के पास सड़क पर एक शातिर अपराधी करन पुत्र दारा सिंह बाल्मीकि निवासी कीरत सागर (किरतुआ ताल)डेरा महोबा थाना कोतवाली महोबा जिला महोबा मूल निवासी डलमऊ पडुवा नाला के पास थाना डलमऊ जिला रायबरेली को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद ज़िंदा कारतूस 315 बोर के पकड़कर जेल भेजा जा रहा है जो कोई घटना कारित करने के फिराक में था।
संवाददाता
कुलदीप मिश्रा महोबा।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours