जनपद बाँदा से ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने की छापेमारी, मौरंग भरे चार ट्रैक्टर सीज

पैलानी :- मौरंग के अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा। ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ खदान के रास्ते में छापेमारी
की अवैध खनन करने वालों में भगदड़ मच गई। चालकों के भागने से चार मौरंग भरे ट्रैक्टरों को पकड़ कर सीज किया गया है।चिल्ला थाना क्षेत्र के ग्राम सादीमदनपुर में कई दिनों से मौरंग का अवैध खनन चल रहा है। ग्रामीणों ने मामले की
शिकायत अधिकारियों से की थी। जिसके चलते बुधवार रात तहसीलदार रामदयाल ने पुलिस बल के साथ खदान के रास्ते में दबिश दी। इससे अवैध खनन करने वालों में अफारा तफरी मच गई। चालक मौरंग भरे ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर चार अन्य चालक अपने ट्रैक्टर गांव के अंदर छिपाकर भाग खड़े हुए। तहसीलदार के साथ गए थानाध्यक्ष ने अन्य लोगों
की मदद से मौरंग भरे ट्रैक्टरों को ले जाकर थाने में खड़ा कराया है। पकड़े गए सभी वाहनों को सीज किया गया है। तहसीलदार का कहना है कि एक
दर्जन ट्रैक्टरों से अवैध खनन की सूचना दी गई थी। पूरी रात अवैध खनन करने वालो के लिये दबिश दी गई।

रिपोर्टर :- ब्रजेश अवस्थी संजय
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours